अयोध्या के बाद अब विधायक शुक्ला ने शुरू की मथुरा वृंदावन यात्रा, भागीरथपुरा के नागरिक होंगे रवाना

Suruchi
Published on:

इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा शुरू की गई अयोध्या यात्रा को मिली जोरदार सफलता के बाद अब कल मंगलवार से मथुरा वृंदावन यात्रा शुरू की जा रही है । इस यात्रा पर सबसे पहले कल भागीरथपुरा क्षेत्र के वार्ड के नागरिक रवाना होंगे । विधायक शुक्ला के द्वारा करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को भगवान श्री राम के जन्म स्थल अयोध्या की यात्रा पर ले जाने और वहां पर रामलला के दर्शन कराने का सिलसिला शुरू किया गया था । इसके अंतर्गत हर महीने उनके विधानसभा क्षेत्र के 1 वार्ड के 600 से ज्यादा नागरिकों को यात्रा पर ले जाया जा रहा था ।

अब उनकी विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड से नागरिकों का जत्था अयोध्या की यात्रा करके आ चुका है । जब सारे वार्ड पूरे हो गए हैं तो फिर अब विधायक शुक्ला के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली एवं लीला स्थली मथुरा – वृंदावन की यात्रा का सिलसिला शुरू किया जा रहा है ।शुक्ला ने बताया कि इस यात्रा पर कल सबसे पहले जत्थे के रूप में भागीरथ पुरा वार्ड के नागरिक रवाना होंगे ।

वार्ड क्रमांक 11 के इस यात्रा पर जाने वाले सभी नागरिक भागीरथपुरा पुलिस चौकी के सामने के मंदिर पर दोपहर 2 बजे एकत्र होंगे । इस मंदिर पर दर्शन पूजा के पश्चात सभी नागरिकों का समूह रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगा । स्टेशन से रेल के माध्यम से यह नागरिक मथुरा वृंदावन की यात्रा पर जाएंगे । इस यात्रा के साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के सभी वर्गों से अब एक के बाद एक हर महीने मथुरा वृंदावन यात्रा का सिलसिला शुरू होगा।