अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाई दूध की कीमत

Shivani Rathore
Published on:

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में वृद्धि कर दी है। बताया जा रहा है कि
गुजरात में अमूल नाम से दूध बेचने वाली कंपनी कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के निदेशक ने बताया कि दूध उत्पादन लागत बढ़ने से और संचालन अधिक होने से दूध के मल्य में बढ़ोतरी करनी पड़ रहीं है। अमूल दूध की सभी वैरिएंट में कीमत 2रू प्रति लीटर बढ़ा दी गई है। कीमत में यह बढ़ोतरी सोमवार 3 जून 2024 से लागू होगी।

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने कहा है कि परिचालन के अधिक हो जाने और उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण अमूल दूध का मुल्य अधिक हुआ है। इसके साथ ही, देश भर के सभी बाजारों में अमूल दूध की थैली की कीमत 2रू प्रति लीटर बढ़ जाएगी। पिछली बार जीसीएमएमएफ ने फरवरी 2023 में दूध की कीमत बढ़ाई थी।

‘अमूल‘ ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली जीसीएमएमएफ के एमडी जयन मेहता ने कहा कि उत्पादन की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए किसानों को यह बढ़ोतरी जरूरी है। नवीनतम वृद्धि के साथ, 500 मिली अमूल भैंस दूध, 500 मिली अमूल गोल्ड दूध और 500 मिली अमूल शक्ति दूध जैसे प्रकारों के लिए संशोधित दूध की कीमतें क्रमशः 36रू, 33रू और 30रू हो गई हैं।

2रू प्रति लीटर की वृद्धि एमआरपी में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि के बराबर है, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से बहुत कम है। उन्होंने कहा, मूल्य संशोधन हमारे दूध उत्पादकों को लाभकारी दूध की कीमतें बनाए रखने और उन्हें अधिक दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेगा।