अमेरिका के बाद अब चीन ने अफगानिस्तान पहुंचाई मदद, भेजी ये चीज़ें

Mohit
Published on:

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश में काफी तहलका मचा हुआ है. कुछ दिनों पहले अमेरिका ने अफगानियों के लिए मदद का हाथ बढ़ते हुए तालिबान को आर्थिक मदद पहुंचाई थी. वहीं, अब चीन ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मदद की पहली खेप भेज दी है. बुधवार को देर शाम बीजिंग से भेजी गई आपातकालीन मानवीय सहायता सामग्री काबुल पहुंची.

अफगानिस्तान में चीन के राजदूत वांग यू ने बुधवार रात को काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में इन सामग्रियों को रिसीव किया और शरणार्थी मामलों के कार्यवाहक मंत्री खलील-उर-रहमान हक्कानी को सौंपा. राजदूत वांग ने कहा कि “कई कठिनाइयों के बीच चीन कम समय में अफगानिस्तान के लिए आपातकालीन मानवीय सहायता सामग्री की व्यवस्था करने में कामयाब रहा. इसमें कंबल, सर्दियों में इस्तेमाल किये जाने वाले जैकेट और अन्य सामग्रियां शामिल हैं, जिसकी अफगानिस्तान के लोगों को तत्काल जरूरत है.”