आखिर क्यों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने CM शिवराज को कहा ‘कंस मामा’, जाने क्या है पूरा मामला

pallavi_sharma
Published on:

महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन में 21 लाख दीपक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है.मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार,स्थानीय जिला प्रशासन पूरी ताकत के साथ इस महोत्सव की तैयारी में जुटा हुआ है. ‘शिव ज्योति अर्पणम’ के आयोजन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद भी ली जा रही है. रविवार को जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दीपक की धुलाई करवाने के लिए बुलाया गया तो वे भड़क गए. आंगनवाड़ी की एक कार्यकर्ता ने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘कंस मामा’ बता दिया.

कहां जलेंगे दीपक

महाशिवरात्रि पर्व पर शिप्रा नदी के तट, महाकालेश्वर मंदिर, चिंतामणि गणेश मंदिर, हरसिद्धि मंदिर सहित सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थानों पर 21 लाख दीपक लगाए जाएंगे. इसे लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी ली.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने लगाए ये आरोप

रविवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दीपक की धुलाई कराने के लिए बुलवा लिया गया.इस पर आंगनवाड़ी कार्यकताओ ने आक्रोश जताया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता सोनी ने आरोप लगाया कि उन्हें वेतन तक समय पर नहीं मिल पा रहा है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वर्तमान समय में बहुत परेशान हैं.इसके बाद भी उन्हें समग्र आईडी, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड की ड्यूटी में लगा दिया जाता है.

अब 21 लाख दीपक धुलवाने के लिए भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बुलवा लिया गया है.यह सरकार की गलत नीति है.इसका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विरोध करते हैं.ममता सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कंस मामा जैसे काम कर रहे हैं.वे अपनी वाहवाही लूटने के लिए बेहद कम वेतन में काम कर रहे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का दोहन कर रहे हैं.

कार्रवाई की तैयारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का बयान सामने आने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बयान देने के मामले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर गाज गिर सकती है. फिलहाल, प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले को लेकर मौन हैं. सोमवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत भी मिल रहे हैं.