विपिन नीमा
इंदौर। फाइनली चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस समय प्रत्याशियों की सूची जारी होने का दौर चल रहा है। चौथी सूची जारी होने तक भाजपा अभी तक 136 नाम घोषित कर चुकी है और 94 सीटों के नाम अभी भी बाकी हैं। कैलाश विजयवर्गीय और मधु वर्मा के टिकट फाइनल होने के बाद सोमवार को जो सूची जारी हुई है उसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 से रमेश मेंदोला और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच से मालिनी गोड को टिकट दिया गया है, जबकि सांवेर विधानसभा क्षेत्र से मंत्री तुलसी सिलावट को मैदान उतारा गया है। इस समय इंदौर – 3 और 5 दोनों होल्ड पर है, देखते हैं इन दोनों सीटों पर भाजपा किसको प्रत्याशी बनाती है। इस बार मेंदोला के सामने कौन होगा एक दो दिन में पता चल जाएगा।
पिछले 8 चुनावों
के परिणामो
पर एक नजर
1985
कन्हैयालाल – 28383
विष्णुप्रसाद शुक्ला – 24969
जीत का अंतर – 3414
1990
सुरेश सेठ – 43120
विष्णुप्रसाद शुक्ला – 42038
जीत का अंतर – 1082
1993
कैलाश जी – 59346
कृपाशंकर शुक्ला – 38284
जीत का अंतर – 21062
1998
कैलाश जी – 64409
डॉ. रेखा गांधी – 44136
जीत का अंतर – 20273
2003
कैलाश जी – 86175
अजय राठौर – 50264
जीत का अंतर – 35911
2008
रमेश मेंदोला – 75333
सुरेश सेठ – 35396
जीत का अंतर – 39937
2013
रमेश मेंदोला – 133669
छोटू शुक्ला – 42652
जीत का अंतर – 91017
2018
रमेश मेंदोला – 138794
मोहन सेंगर – 67783
जीत का अंतर – 71011