आखिर कहां है मुलायम….क्या अखिलेश ने बंधक बना रखा है !

Piru lal kumbhkaar
Published on:

लखनऊ। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव का घमासान शुरू हो गया है लेकिन इसी बीच मुलायम सिंह यादव को अपने ही घर में बंधक बनाने का आरोप भी लगाकर यूपी की राजनीति में उछाल ला दिया गया है। मुलायम को बंधक बनाने का आरोप ओर किसी विरोधी दल के नेता ने नहीं बल्कि मुलायम के साढ़ू तथा बिधूना के विधायक रहे प्रमोदकुमार गुप्ता ने लगाए है।

उन्होंने यह आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव ने मुलायम के साथ ही शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश यादव ने विक्रमादित्य मार्ग वाले निवास पर बंधक बनाकर रखा है तथा इन दोनांे को प्रताड़ित भी किया जा रहा है। आरोप लगाया कि आज पार्टी में गैर समाजवादियों को तरजीह दी जा रही है और पुराने समाजवादियों की घोर उपेक्षा की जा रही है। ऐसे लोगों को सपा में शामिल किया जा रहा है जो अभी तक सपा और नेता जी को गालियां देते थे।

इज्जत नहीं इसलिए भाजपा में जा रहे

प्रमोदकुमार गुप्ता जो अखिलेश के मौसा लगते है, ने कहा है कि जिस समाजवादी पार्टी की नींव मुलायम सिंह ने रखी थी और उन्हें अब सम्मान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए वे पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे है। नेताजी का अपमान किया जा रहा है और वे इसे सहन नहीं कर सकते है।