आखिर दो-दो राज्यों का प्रभार देना कहां तक उचित है?

Ayushi
Published on:

गीता हनवत की कलम से –

क्या मध्यप्रदेश में या भारत देश में किसी भी जनप्रतिनिधि में इतनी योग्यता नहीं है कि वह राज्यपाल बन सके मंत्री बन सके ??? योग्यताएं हैं लेकिन जानबूझकर योग्य व्यक्ति को चयन करके नियुक्त नहीं किया जा रहा है। दो दो राज्यों का प्रभार ?? एक राज्य की जिम्मेदारी ठीक से व्यवस्थित तरीके से चला पाना इस कठिन दौर में मुश्किल है,

ऐसे में आप और विभागों की जिम्मेदारी देकर या और राज्यों का प्रभार देकर एक व्यक्ति को व्यवस्थित शासन-प्रशासन चलाने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं मेरी मांग और निवेदन यह है कि जल्द से जल्द नियुक्तियां होनी चाहिए महामहिम माननीय राष्ट्रपति महोदय के संज्ञान में इस बात को लाना चाहिए और एक राज्य का एक ही राज्यपाल होना चाहिए ना की दो दो तीन तीन राज्यों का प्रभार दिया जाना चाहिए

ऐसा ही मंत्रिमंडल में भी होना चाहिए एक मंत्री को एक ही विभाग की जिम्मेदारी दी जाए जिससे वह पूरा कंसंट्रेट अपने विभाग पर कर सके और ठीक से व्यवस्थित तरीके से सुचारू रूप से आमजन को सुविधाएं उपलब्ध हो सके। ओबीसी महासभा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गीता हनवत बालाघाट।