AAP के बाद अब मायावती ने भी किया समान नागरिक संहिता का समर्थन, बोलीं- BJP के लागू करने का तरीका गलत

Share on:

नई दिल्ली। यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) को लेकर इस समय पूरे देश में चर्चा हो रही है। आम आदमी पार्टी और सुभासपा के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने भी समान नागरिक संहिता पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश में समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर बयान दिया है। जारी सियासी घमासान के बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती का इसे लेकर दिया गया बयान काफी अहम माना जा रहा है।

मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करने के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे देश मजबूत होगा और आपसी भाईचारा बढ़ेगा। उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता के खिलाफ नहीं है, लेकिन बीजेपी के इसके लागू करने के तौर तरीकों से सहमत नहीं है। मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर BJP पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने कहा, “भारत में सभी धर्मों के लोग रहते हैं, जिनके हर मामले में रहन-सहन, नियम और रश्म है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

Also Read – मध्यप्रदेश में केजरीवाल ने किया चुनावी शंखनाद, फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की कर दी घोषणा

मायावती ने कहा, इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना और जबरदस्ती यूसीसी को देश में लागू करना ठीक नहीं है। इसके लिए जागरुकता और आम सहमती को श्रेष्ठ माना गया है। जिसपर अमल नहीं करके संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति करना देश हित में सही नहीं है, जो कि इस समय की जा रही है। मायावती ने कहा है कि हमारी पार्टी यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध नहीं करती है लेकिन केंद्र सरकार को सोचना चाहिए कि हमारा देश सर्वधर्म सम्भाव वाला है, इसलिए यहां सबको साथ लेकर चलना है।