3 साल बाद आज मध्यप्रदेश के इस स्टेशन पर फिर से रुकेगी ट्रैन, स्टेशन बंद करने की वजह जान हैरान रह जाएँगे आप

Share on:

कोरोना काल में मध्य प्रदेश के कोलारस स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया गया था. दो साल से अधिक समय बीत गया, लेकिन यहां ट्रेन नहीं रुकती थी. लंबे समय से लोग शिवपुरी के कोलारस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के स्टॉपेज को शुरू करने की मांग कर रहे थे. कई बार प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन रेलवे ने हामी नहीं भरी. ऐसे में यहां के लोगों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था.

रेलवे स्टेशन पर बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को फिर से यथावत करने के लिए स्थानीय निवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे. उनकी इस मांग को लेकर क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात की. सांसद ने रेलमंत्री को स्थिति से अवगत कराया और स्थानीय लोगों की मांग को प्रमुखता से रखा. बाद में सांसद की मांग पर विचार करते हुए रेलवे ने कोरोना काल से कोलारस रेलवे स्टेशन पर बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को दोबारा बहाल करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

आज सुबह रुकी ये ट्रेन

रेलवे से जारी आदेश के अनुसार, गाड़ी क्रमांक 12197 ग्वालियर-भोपाल, 11125 रतलाम-ग्वालियर, 14317 इंदौर- देहरादून, 19811 कोटा-इटावा, 21125 रतलाम-भिंड, 12198 भोपाल-ग्वालियर, 11126 ग्वालियर-रतलाम, 14318 देहरादून-इंदौर, 19812 इटावा- कोटा, 21126 भिंड-रतलाम ट्रेनें अब कोलारस स्टेशन पर रुकेंगी. इसी कड़ी में 6 मार्च को गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर- भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रातः 8:29 बजे कोलारस रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

सांसद ने दिखाई हरी झंडी

कोलारस रेलवे स्टेशन पर लंबे अरसे के बाद जब पहली ट्रेन के रूप में ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस रुकेगी तो उसको सांसद डॉ. केपी यादव हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही, इसी ट्रेन में बैठ कर वह बदरवास स्टेशन तक गए. क्योंकि इस ट्रेन का स्टॉपेज कोलारस एवं बदरवास दोनों स्थानों पर है. इसे लेकर क्षेत्र के नागरिकों में हर्ष की लहर है.