3 idiots के रेंचो के बाद अब फरहान कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने लिखी ये बात

Rishabh
Published on:

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तिया जिनमे आमिर खान, सतीश कौशिक, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, ‘गली बॉय’ फेम सिद्धांत चतुर्वेदी , रणबीर कपूर, तारा सुतारिया, एक्टर आशीष विद्यार्थी और संजय लीला भंसाली भी कोरोना की चपेट में आ गए है। इस तरह कोरोना धीरे धीरे बॉलीवुड में अपना पैर पसरता नजर आ रहा है और आज फ़िल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आर.माधवन भी कोरोना संक्रमित हो गए है।

एक्टर आर. माधवन ने अपने कोरोना संक्रमित होने के साथ अपनी सेहत की जानकारी, अपने फैंस के साथ ट्वीटर पर साँझा की है, बता दें कि आर.माधवन ने अपनी सेहत की जानकारी शेयर करते हुए, साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स से जोड़ते हुए लिखा है कि- “सब ठीक है और वह काफी तेजी से इस बीमारी से रिकवर कर रहे हैं।”

एक्टर आर.माधवन ने अपने संक्रमित होने की खबर के साथ 3 इडियट्स मूवी के एक तस्वीर भी शेयर की है और अपने ट्वीट में लिखा है कि -“फरहान को रैन्चो को फॉलो करना था और वायरस हमेशा से उन्हें फॉलो कर रहा था, हालांकि इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया, लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी जल्द ही कुएं में गिरेगा, हालांकि ये वो जगह है जहां हम नहीं चाहते हैं कि राजू भी पहुंचे, शुक्रिया आपके प्यार के लिए. मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं।”\

फिल्म 3 इडियट्स एक बहुत ही पसंद किये जाने वाली फिल्म थी जोकि इंजीनियरो के कॉलज लाइफ पर आधारित थी, और इसमें मुख्य किरदारों के रूप में आमिर खान ने रैन्चो का रोल किया था और आर माधवन फरहान के किरदार में थे, शरमन जोशी ने इस फिल्म में राजू रस्तोगी का किरदार निभाया था। TV