2 साल बाद एक्ट्रेस ने मांगी Hrithik Roshan से माफी, जानिए क्या थी वजह

Shivani Rathore
Published on:

सोशल मीडिया पर सरेआम एक्टर ऋतिक रोशन से मधुरिमा तुली ने माफी मांगी है। 2 साल पहले मधुरिमा से एक भूल हुई थी जिसका पछतावा उन्हें आज भी है। सबके सामने अब एक्ट्रेस ने ऋतिक से माफ़ी मांगी है।

दरअसल दो साल पहले वे ऋतिक से टकराई थी, और पूरी तरह से जम गई थी। इस पर उन्होंने अकाउंट पर एक नोट जारी करते हुए लिखा की ‘हाय ऋतिक, मेरा एक कन्फेशन है। 2 साल पहले मैं आपसे टकराई थी, और मुझे लगता है में पूरी तरह से जम गई थी। उस दिन से मैं ये सोचकर गिल्टी महसूस कर रही हूं कि आपने सोचा होगा कि मैं कितनी रुड हूं’, लेकिन इस बारे में आप शायद भूल भी गए होंगे मैं आप तक ये बात पहुंचना चाहती हूं कि मैं वाकई फ्रीज हो गई थी। वैसे मैं ‘कहो ना प्यार है’ (Kaho Naa Pyaar Hai) से आपकी बहुत बड़ी फैन हूं।