16 महीने बाद मध्यप्रदेश का ये जिला हुआ कोरोना मुक्त, अब एक भी नहीं है एक्टिव मरीज

Share on:

कोरोना महामारी में करीब 16 माह बाद बुधवार को राहत की सबसे बड़ी खबर सुनने को मिली है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में अगस्त के पांच दिनों में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। ऐसे में एकमात्र एक्टिव मरीज को भी बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 0 हो गई।

जानकारी के मुताबिक, अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 के बीच 16 माह में पहली व दूसरी लहर में संक्रमण की तेज रफ्तार, मौतों के बाद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित आमजन को जिले के संक्रमण मुक्त होने का इंतजार था। जिसके बाद अब अगले 28 दिनों तक एक भी नया पाजिटिव केस सामने नहीं आने पर जिला पूरी तरह कोरोना मुक्त हो जाएगा।

बता दे, इसके लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही बचाव के सभी उपायों पर ध्यान देने की जरूरत है। जानकारी के मुताबिक, साल 2021 के अप्रैल और मई माह जिलेवासियों के लिए बेहद खतरनाक रहे है। इन दोनों माह में प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या 400 के करीब आ गई थी।

दरअसल, अप्रैल में 5283 संक्रमित मिले और 102 लोगों की मौत हुई थी वहीं मई में 6490 नए संक्रमित मिले और 111 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे थे। उपचार के अभाव में मरीज सड़कों और अस्पताल परिसर में दम तोड़ रहे थे।

कोरोना संक्रमण पर नजर

  • पहला मरीज- 11 अप्रैल 2020
  • पहली मौत-27 मई 2020
  • 0 एक्टिव मरीज- 5 अगस्त 2021
  • कुल संक्रमित – 17500
  • स्वस्थ हुए – 17189
  • कुल मौत – 311