Career: 12वीं बाद इन 4 कोर्सेस में बना सकतें हैं करियर, मिलेगी बेहतर लाइफ और लाखों-करोड़ों रुपये का सैलरी पैकेज

Share on:

हायर ऐजूकेशन के बाद युवाओं में बहुत कंफ्यूजन होता है. ऐसे में वह गलत कैरियर पाथ चुनकर पछतावा की जिंदगी जीतें है. लेकिन आज आपको हम ऐसे चार कैरियर आप्शन की जानकारी देने जा रहें है, जिससे ना सिर्फ आप अच्छी सैलरी पा सकतें है. हालांकि इन कोर्स में आपको डिग्री मिलने में 4-5 साल या उससे ज्यादा भी लग सकते हैं, लेकिन इसके बाद आप बेहतर जीवन, साम्मान प्राप्त कर पाएंगें, तो चलिए आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहें है.

एमबीबीएस
दरअसल मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा देनी पड़ती है, जिसके बाद आपको देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट मिल जाती है.बता दें कोर्स 5 सालों का होता है, लेकिन आपको 6 साल भी इसमें देने पड़ सकते हैं. हालांकि, हायर एजुकेशन के लिए देश के सबसे कठिन कोर्स में से एक है, लेकिन इसकी डिग्री मिल जाने पर लाइफ सेट हो सकती है.

साइंटिस्ट
साइंटिस्ट का बहुत ही कठिन कामों में से एक होता है. साइंटिस्ट बनने के लिए साइंस फील्ड में डिटेल स्टडी करनी होती है. साइंटिफिक सिस्टम और तकनीकों को समझना पड़ता है. साइंटिस्ट के पास साइंस के विभिन्न क्षेत्रों में नॉलेज के साथ इंटेलेक्चुअल स्किल होनी भी जरूरी है. पढ़ाई पूरी होने के बाद स्पेस एंजेसी इसरो, नासा में जॉब पा सकते हैं.

चार्टर्ड एकाउंटेंट
यह कोर्स व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही महत्वर्पर्ण है. सीए का कोर्स करने वाले स्टूडेंट फाइनेंशियल अफेयर और अकाउंटिंग फील्ड से जुड़ी पढ़ाई करते हैं. यह कोर्स चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार किया गया है, जो बेहद चैलेंजिग होता है. इंडिया में सीए बनने के लिए अकाउंटिंग, टैक्सेशन आदि से जुड़े कामों में वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है.

इंजीनियरिंग
इंजीनियरिंग के लिए सबसे पहले बीटेक करना होता है. इसके लिए एक बार लगकर मेहनत करें और जेईई परीक्षा पास कर लें. अगर आईआईटी में दाखिला मिल गया तो लाइफ सेट हो जाएगी. यह कोर्स का सिलेबस साइंस और टेक्नालॉजी को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है. हालांकि, इंजीनियरिंग की पढ़ाई टफ है, लेकिन इससे विदेशों में नौकरी करने के बेहतर चांस मिलते हैं.