आईपीएल के मौजूदा सीजन के एलिमिनेटर मैच में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट पर 182 रन बनाए। इसमें लखनऊ को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। क्रुणाल पाण्डया की कप्तानी में खेल रही लखनऊ टीम के लिए पेसर नवीन उल हक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिए।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। देखा जाए तो टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसके दोनों ओपनर 38 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा का कैच आयुष बडोनी ने लिया। इसके बाद ईशान किशन का कैच विकेट के पीछे निकोलस पूरन ने लिया ।इस तरह मैच की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।
वही फिर सूर्या और कैमरन ग्रीन में फिर टिककर बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 5 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस जोड़ी को नवीन ने 11वे ओवर में कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच कराकर तोड़ा। 20 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौके लगाकर 33 रन बनाए वहीं नवीन ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर ग्रीन को बोल्ड कर दिया ग्रीन ने 23 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगालसग