अफगानियों ने प्रदर्शन में फेरया देश का झंडा, तो तालिबानियों ने दागीं गोलियां

Mohit
Published on:

अफगानिस्तान में तालिबानियों ने अपना जमकर कब्जा जमा रखा है. अफगानिस्तान में हर दिन तालिबानियों की सख्ती बढ़ते जा रही है. वहीं, अफगानिस्तान के देश काबुल पर कब्जा करते ही तालिबान अपनी असलियत पर उतर गया है. मामला अफगानी राष्ट्रध्वज लेकर प्रदर्शन करने वालों से जुड़ा है.

ख़बरों के मुताबिक, कुछ अफगानी नागरिक अपना राष्ट्रध्वज लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और अफगानी झंडा न उतारने की मांग कर रहे थे. इसी बीच तालिबानी आतंकियों ने उन पर गोली चला दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें कुछ लोग अफगानी झंडा लहरा रहे हैं. लेकिन, थोड़ी देर बात गोलियों की आवाज सुनते ही हंगामा मच जाता है. जानकारी के अनुसार, यह घटना नानगरहार प्रांत के सुर्खरोड की बताई जा रही है. गोली चलने के बाद एक बार फिर पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

वहीं भारत में भी अफगानिस्तान को लेकर काफी सियासी घमासान मचा हुआ है. दरअसल, आज यानी मंगलवार को समाजवाद पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने देश को आजाद कराया है.

तालिबान के समर्थन में सांसद यह बयान उन्हीं पर भारी पड़ गया है. सांसद बर्क पर अब देशद्रोह का आरोप लग गया है. उन्होंने कहा था, “हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया. तालिबान ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया.”