काबुल में पाकिस्तान का विरोध अफगानियों को पड़ा भारी, तालिबान ने बरसाई गोलियां

Share on:

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान ने खुलकर तालिबान का समर्थन किया है. इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ काबुल से लेकर वॉशिंगटन कर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.  रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल में मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए तालिबान की तरफ से गोलीबारी की गई है. इस गोलीबारी में कई महिलाओं और बच्चों के जख्मी होने की सूचना है.

दरअसल, पंजशीर की जंग में तालिबान की तरफ से पाकिस्तान के ड्रोन अटैक करने और आईएसआई हेड फैज हामिद के काबुल दौरे से अफगानियों में आक्रोश है. अंतरराष्ट्रीय बिरादरी ने भी इसकी आलोचना की है. अफगानिस्तान के लोग काबुल में जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.