अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद सरकार से लेकर कानून तक सभी बदल गया है. पुरे देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. इस समय पूरी दुनिया अफगानिस्तान के हालात से वाकिफ है. वहीं, काबुल एयरपोर्ट पर आम जनता काफी मुश्किलों का सामना कर रही है. यहां लोगों को जीने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोग भूखे प्यासे गर्मी में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इन लोगों का हौसला अब टूटने लगा है. शरीर ने जवाब देना शुरू कर दिया है. इसका नतीजा ये हुआ है कि काबुल एयरपोर्ट पर कब कौन जमीन पर गिर पड़ेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता.
यहां पीने का पानी तक बेहद महंगा हो चूका है. जिसके चलते हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है. जानकारी के अनुसार, काबुल एयरपोर्ट के बाहर पानी की एक बोतल, 40 डॉलर यानी करीब 3000 रुपये में बिक रही है. वहीं एक प्लेट चावल का भाव 100 डॉलर तक चला गया है. जो करीब 7500 रुपये होते हैं. बड़ी बात ये है कि चाहे पानी की बोतल खरीदनी हो या फिर खाने की प्लेट लेनी हो. अफगानिस्तान की मुद्रा की जगह डॉलर में ही भुगतान लिए जा रहे हैं.