अफगानिस्तान: कबूल में तालिबानियों के हत्थे चढ़े भारतीय कारोबारी, कर रहे फिरौती की मांग

Mohit
Published on:

अफगानिस्तान की राजधानी कबूल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक भारतीय व्यापारी का अपहरण कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, तालीबालियों ने अफगान मोल्ल के भारतीय व्यापारियों को पकड़ लिया है और फिरौती की मांग कर रहे हैं. फ़िलहाल अगवाह किए गए व्यापारी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

दूसरी ओर अपहरण किए गए एक व्यापारी किसी तरह तालिबानियों के हाथ से बचकर भाग निकला है. ऐसा बताया जा रहा है कि अपहरण किए गए व्यापारी का नाम बंसारी लाल है, जिसे बंदूकधारी बदमाशों ने उस समय अगवा कर लिया, जब वह अपने ऑफिस के लिए रवाना हो रहा था. व्यापारी की कार को पीछे से धक्का मारा गया और फिर बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया.

तालिबान की तरफ से इलाके को सील करके छापेमारी भी की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पूरा मामला फिरौती से जुड़ा बताया जा रहा है. बंसरी लाल फामार्स्युटिकल उत्पादों के व्यवसायी हैं. घटना के समय वह अपने कर्मचारियों के साथ अपनी दुकान पर सामान्य दिनचर्या में लगे थे तभी उनके साथ एक कर्मचारी को भी अगवा कर लिया गया.