अफगानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट पर बड़े खतरे की आशंका! अमेरिका ने नागरिकों के लिए जारी किया अलर्ट

Mohit
Published on:
afganistan

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हर दिन अफगानी नागरिकों पर खतरा बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर के देश अपने नागरिकों को अपने देश वापस लाने के प्रयासों में जुटा हुआ है. इसी बीच अमेरिका ने भी अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है. अमेरिका ने अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट पर न जाने की सलाह दी है और बड़े खतरे की आशंका जताई है.

अमेरिका ने काबुल में एयरपोर्ट के गेट के बाहर मौजूद अपने नागरिकों को चेताते हुए कहा है कि वे तुरंत ये जगह छोड़ दें. अमेरिका ने कहा है कि यहां खतरे का अंदेशा है. अमेरिकी नागरिकों से निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.

काबुल में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि “एबे गेट, पूर्वी गेट या उत्तरी गेट पर जो भी अमेरिकी नागरिक मौजूद हैं, वे तुरंत ये जगह खाली कर दें. काबुल एयरपोर्ट के बाहर मौजूद अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी जाती है वे एयरपोर्ट की तरफ यात्रा करने से बचें. जब तक कि आपसे व्यक्तिगत रूप से अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि द्वारा ऐसा करने को न कहा जाए, एयरपोर्ट की तरफ न जाएं.”