इंदौर अनाथ हो गया है क्या
कहां है इंदौर के दमदार प्रतिनिधि शंकर भैया, दादा, दीदी, भाभी, बाबा!
कहां है विपक्ष के दमदार नेता संजू भैया, जीतू भैया, पटेल साहब!
क्या हमेशा सत्य की बात सत्यनारायण सत्तन, कृष्ण मुरारी मोघे, कैलाश विजयवर्गीय ही करेंगे। क्या आप की कोई जवाबदारी नहीं है। क्या एकदम से आदेश निकाल देना ठीक है।फल सब्जी 24 घंटे में खराब हो जाती है। आप मात्र फल सब्जी वालों को 24 घंटे का समय दे दो। आप किसी की मदद तो नहीं कर पा रहे हो जबरन किसी का नुकसान मत करो।
एक सामान्य ठेलेवाला भी ₹5000 की सब्जी फल खरीद कर रख लेता है उसका क्या होगा विचार कीजिए। जनता से अनुरोध है सोशल मीडिया पर इस मांग को उठाएं अप्रत्यक्ष रूप से आप एक गरीब ठेले वाले के परिवार की कम से कम ₹5000 की मदद कर देंगे।
विशेष :- मुख्यमंत्री जी आज का अखबार पढ़ा कल सैकड़ों लोग आपसे मिलकर मदद मांगने आए थे किसी एक को आपसे मदद तो नहीं मिली लेकिन हां लगभग एक लाख ठेले वालों के काम जरूर लग गए।