कोरोना महामारी के चलते बंद हुए स्कूल अब धीरे धीरे खुलने जा रहे हैं। वहीं एडमिशन भी होने लगे हैं। ऐसे में अभी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि दिल्ली में जल्द ही नर्सरी कक्षाओं में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। इसकी घोषणा केजरीवाल ने पहले से ही कर दी थी। वहीं दाखिलों के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। बता दे, दिल्ली के के स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू करवाए जा सकते हैं।
ये प्रक्रिया 4 मार्च तक चलेगी। जिन भी पेरेंट्स को अपने बच्चों का एडमिशन करवाना है वो 4 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस प्रक्रिया के खत्म होने के बाद 20 मार्च को पहली सूची जारी की जाएगी। वहीं दूसरी सूची 25 मार्च को जारी की जा सकती है। ऐसा ही 31 मार्च तक चलेगा और पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। बता दे, दिल्ली में आमतौर पर करीब 1700 स्कूलों में नर्सरी के लिए दाखिले की प्रक्रिया नवम्बर माह के आखिरी सप्ताह में शुरू जाती है, लेकिन कोरोना के कारण इस बार ऐसा नहीं हो सका।
जानकारी के मुताबिक, इस साल प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। वहीं सरकारी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में होगी। इसके अलावा 1 अप्रैल 2021 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा।
तारीखें –
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ- 18 फरवरी
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 4 मार्च
एडमिशन की पहली लिस्ट – 20 मार्च
एडमिशन की दूसरी लिस्ट – 25 मार्च
एडमिशन की प्रक्रिया संपन्न- 31 मार्च
सत्र प्रारंभ- 1 अप्रैल