Transfer : प्रशासनिक फेरबदल, IAS सहित अन्य कई अफसरों के तबादले, आदेश हुए जारी, यहां देखें पूरी सूची

Simran Vaidya
Published on:

Officer Transfer 2023 : एक बार पुनः उत्तराखंड में कई अफसरों के स्थानांतरण कर दिए गए है। जहां राज्य शासन द्वारा जानकारी एवं लोक सम्पर्क कार्यालय, उत्तराखण्ड के अधीन जिला इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट में कार्यशील कामचारियों के ट्रांसफर कर दिए गए है। जिस पर इस विषय में कार्यालय ने ऑर्डर भी जारी कर दिए है। इधर पंजाब में भी 2 IAS अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए गए है। जालंधर नगर निगम के कमिश्नर ऋषिपाल सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त हरियाणा के HPS ताहिर हुसैन SP सीएमएफसी CID हरियाणा और एसपी लोकायुक्त चंडीगढ़ लगाया गया है।

इन अफसरों के हुए ट्रांसफर

  • जिला इन्फोर्मेशन ऑफिसर गोविंद सिंह को बागेश्वर से जिला सूचना विभाग पिथौरागढ़ भेज दिया गया है। 
  • जिला इन्फोर्मेशन अफसर जानकी को पिथौरागढ़ से जानकारी मंत्रालय देहरादून ट्रांसफर कर दिया गया है। 
  • अतिरिक्त जिला इन्फोर्मेशन अफसर कृपाल लाल टम्टा को नैनीताल से जिला सूचना मंत्रालय पिथौरागढ़ स्थानांतरित कर दिया गया है। 
  • अतिरिक्त जिला सूचना अफसर सुरेश कुमार को उत्तरकाशी से जिला सूचना कार्यालय बागेश्वर ट्रांसफर कर दिया गया है। 
  • कनिष्ठ सहायक सुरेंद्र कुमार को पिथौरागढ़ से जिला जानकारी विभाग नैनीताल स्थानांतरित कर दिया गया है।