गैंगस्टर टिल्लू मर्डर केस के बाद प्रशासन का बड़ा एक्शन, तिहाड़ जेल के 80 पुलिसकर्मियों का तबादला

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल प्रशासन सख्त हो गया है। गैंगस्टर की हत्या के बाद जेल प्रशासन ने 80 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है। शुक्रवार को जेल प्रशासन ने 5 उपाधीक्षक, 9 सहायक अधीक्षक, 8 प्रधान वार्डन और 50 वार्डन समेत पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, तिहाड़ जेल में 2 मई को गोगी गैंग के 4 सदस्यों ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी थी।

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को मामले में सुनवाई करते हुए जेल प्रशासन को फटकार लगाई थी। उसके बाद आज जेल प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए 80 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया था। जेल से मिले CCTV फुटेज में दिखा था कि पुलिस वालों के सामने ही घायल टिल्लू की बॉडी पर हमला किया गया था। टिल्लू ताजपुरिया का नाम रोहिणी कोर्ट शूटआउट में आया था।

Also Read – राहुल गांधी को कोर्ट से बड़ी राहत, पासपोर्ट जारी करने के लिए मिली 3 साल की NOC

बता दें कि, दिल्ली की तिहाड़ में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद अब तक 171 जेल स्टाफ का तबादला हो चुका है। जानकारी के अनुसार, गोगी गैंग के दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान को हत्या का आरोपी बनाया गया है। टिल्लू हत्याकांड के बाद से अधिकारी और पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर की खबर सामने आ रही है। इस घटना के दो वीडियो सामने आए थे, जिसमें देखा गया था कि, हत्यारों ने पुलिसवालों के सामने ही टिल्लू को मौत के घाट उतर दिया था।