Indore: चंपू पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, पेनाल्टी वसूलने के लिए कुर्की की कार्रवाई शुरू

Deepak Meena
Published on:

इंदौर. शहर में लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है, अब तक कई बड़े माफियाओं को जमीन की धोखाधड़ी के मामले में हिरासत में लिया है। बता दें कि, पिछले दिनों ही बाणगंगा पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी रीतेश उर्फ चंपू अजमेरा के बेटे आर्जव के साथ अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की थी।

बता दें कि, इन पर डायवर्सन के बाद भी जमीन को कृषि भूमि बताकर बेचने का मामले में केस दर्ज हुआ था। इस मामले के बारे में बाणगंगा टीआइ राजेंद्र सोनी जानकारी देते हुए बताया था की, पटवारी सुधीर गोस्वामी की शिकायत पर आर्जव अजमेरा पिता रितेश अजमेरा, प्रसाद कानसे, पुनीत जैन और किसान नारायण निवासी ग्राम भांगिया के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है।

Also Read: Bakrid 2023 : बकरीद से पहले 200 किलो का इंदौरी ‘तहलका’ पहुंचा प्रयागराज, मंडी में लगी लाखों की बोली

अब इस मामले में कलेक्टर डॉ इल्लया राजा टी के निर्देश पर चंपू अजमेरा के बेटे आर्जव अजमेरा पर धोखाधड़ी के केस के बाद कूटरचित दस्तावेज बनाने पर धारा 467 व 468 की गैर जमानती धाराएं बढ़ाने के लिए टीआई बाणगंगा को पत्र लिखा है। वहीं अपर कलेक्टर डॉ. बेडेकर की कोर्ट ने चंपू पर अवैध खनन मामले में 32.67 लाख पेनल्टी वसूलने के लिए कुर्की की कार्रवाई शुरू की और तहसीलदार को आदेश जारी किए है।