गुरुवार को पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए जानलेवा हमले की कांग्रेस पार्टी ने भी कड़ी निंदा की है. साथ ही बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की भी वकालत की है. कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि बंगाल में शुरू हुई हिंसा देश के अन्य हिस्सों में भी फैल सकती है.
चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए हमले से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था बहुत ही खराब स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि हम इस हमले, इस पथराव की निंदा करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये रुकने वाला नहीं है, इसकी आंच उत्तर प्रदेश से लेकर देश के अन्य हिस्सों में भी पैर पसार रही है. बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की वकालत करते हुए अधीर ने कहा कि मेरे विचार से केंद्र सरकार को बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के बारे में विचार करना चाहिए.