इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा निगम में झोन वार निगम की परिसंपत्तियों यथा जमीन कम्युनिटी हॉल मार्केट ग्रीन बेल्ट बीच की भूमि आदि का व्यवस्थित रिकार्ड संधारित नहीं है जिसके परिणाम स्वरूप कठिनाइयों के साथ-साथ निगम भूमियों पर अतिक्रमण अवैध निर्माण कब्जा आदि की स्थितियां जानकारी क्या भाव में निर्मित होती है।
उपरोक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए निगम की जून वार परिसंपत्तियों का चिंतन कराते हुए तक संबंधी व्यवस्थित रिकार्ड संधारित करने हेतु अपार आयुक्त संपदा श्री अभय राजनगांवकर के निर्देशन में दल गठित किया गया। उपरोक्त दल में प्रभारी काली कार्यपालन यंत्री श्री जितेंद्र जमीदार सहायक यंत्री श्री प्रकाश नागर उपयंत्री श्री सत्येंद्र राजपूत क्लर्क श्री राजेंद्र वाघमारे को नियुक्त किया गया है।
उल्लेखित यंत्रियों एवं कर्मचारी द्वारा अपर आयुक्त संपदा के दिशा निर्देशन में जॉन क्रमांक 1 से 19 के अतिरिक्त निगम सीमा में सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्रीय जोनल अधिकारी से समन्वय कर भूमि, भवन, संपत्तियों के चिन्नाअंकन की कारवाई मार्केट विभाग एवं लीज शाखा सहित अन्य विभागों से सर्वे किए जा रहे हैं जो क्षेत्र में स्थित निगम स्वामित्व की भूमियों एवं संपत्तियों का उपलब्ध रिकॉर्ड एवं अभिलेख प्राप्त किए जाकर निर्देशानुसार संपत्तियों का चिल्ड्रन कराया जाकर जोन एवं वार्ड व रिकार्ड संधारित किया जाएगा तथा संपादित किए जा रहे कार्य का आयुक्त को प्रगति प्रतिवेदन अपर आयुक्त संपदा के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।