इंदौर : जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि शहर में किया जा रहे विकास कार्यों की संख्या में आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक राकेश शुक्ला गोलु द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 में रूपये 732.73 लाख की लागत से अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुए, तीन ईमली चौराहा तक सडक सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य मनीष मामा शर्मा, पार्षद मृदुल अग्रवाल, रूपा दिनेश पांडे, पूर्व एमआईसी सदस्य शोभा रामदास गर्ग, अन्य जनप्रतिनिधि व बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय पार्षद मृदुल अग्रवाल द्वारा आभार माना गया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आज बसंत पंचमी के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 में रूपये 732.73 लाख की लागत से अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुए, तीन ईमली चौराहा तक सडक सौन्दर्यीकरण कार्य का भुमिपुजन किया गया है, क्षेत्रीय विधायक शुक्ला द्वारा अपनी विधान सभा के लिये लगातार सजग रहे जिसका परिणाम रहा है कि आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में 2 आदर्श सडक का भुमिपुजन किया गया। महापौर ने कहा कि हमारी परिषद ने इंदौर की आगामी जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए, पेयजल व्यवस्था के साथ ही यातायात प्रबंधन हेतु प्लान तैयार किया जाकर, कार्य प्रारम्भ किया है, जिसके लिये निगम परिषद के गठन के सवा साल में इंदौर में मां नर्मदा के चौथे चरण को पारित कर अमलीजामा पहनाने का काम किया है।
विधायक राकेश शुक्ला गोलु ने कहा कि मैं मान. महापौर का हृदय से आभार करता हॅू, और यह विश्वास करता हॅू कि विधानसभा 03 को मॉडल विधानसभा बनाएगे, मान. महापौर जी के निर्देशन में यह सडक इंदौर की सबसे अच्छी और आदर्श सडक बनेगी, इसी क्रम में आज मान. महापौर जी की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 में रुपए 394.93 लाख की लागत से रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा तक तथा रूपये 732.73 लाख की लागत से अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुए, तीन ईमली चौराहा तक सडक सौन्दर्यीकरण कार्य का भुमिपुजन किया गया है।
अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुवे तीन ईमली चौराहा तक सड़क मार्ग का सौन्दर्याकरण
प्रभारी राजेन्द्र राठौर एवं प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुवे तीन ईमली चौराहा तक सड़क मार्ग का सौन्दर्गीकरण कार्य का मान. महापौर महो. तथा विधायक द्वारा भूमि पुजन किया जाएगा, उक्त निर्माण कार्य की लागत राशि रू. 732.73 लाख, सड़क की लम्बाई रू- 1800 मीटर, सड़क की चौड़ाई रू- 30 मीटर होगी।
विदित हो कि मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र विकास अधोसंरचना (विशेष निधि) से प्राप्त राशि से अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुवे तीन ईमली चौराहा तक के सड़क मार्ग का सौन्दर्याकरण कार्य कराये जाएंगे जिनमें अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुवे तीन ईमली चौराहा तक के दोनो और फुटपाथ का निर्माण करना, स्थल पर लेण्ड स्कोपिंग कार्य अंतर्गत नवीन ग्रीन बेल्ट का निर्माण, आकर्षक विद्युत सज्जा करना, नवीन विद्युत पोल लगाना, नवलखा हाट बाजार के सामने ठैछस् केम्पस की क्षतिग्रस्त दीवार को दुरूस्त कर आकर्षक बनाना, आर्दश रोड़ निर्माण अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर आकर्षक चित्रकला, मुर्तिकला एवं लीटर पेनल लगाने का कार्य शामिल है।