पाक ने तोड़े सारे नियम, बिना जांच, सबूत, जाधव को सजा: भारत
कुलभूषण जाधव की सजा पर ICJ ने लगाई रोक
पुलवामा हमले पर मोदी बोले- बातों का वक्त निकल चुका
पुलवामा बयान पर फंसे सिद्धू, पंजाब विधानसभा में जमकर हंगामा
दिल्ली से पाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया
मप्र: डंपर- रिक्शे की भिड़ंत, 6 की मौत
मप्र: डंपर- रिक्शे की भिड़ंत में सड़क हादसा, 6 की मौत
कुलभूषण यादव पर आज अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में सुनवाई
भाजपा को झटका, सांसद कीर्ति आजाद ने थामा कांग्रेस का दामन
अंग्रेजी गाने पर अदा शर्मा ने किया हॉट डांस, एक झटके में हुआ विडियो वायरल
Posted on: 12 May 2018 18:57 by Lokandra sharma
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने आज कल बॉलीवुड के परदे से दुरी बना कर रख रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने फेंस के कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं, कभी डांस के वीडियो तो कभी उनके फोटोज. अदा जब भी डांस के विडियो पोस्ट करती हैं तो वो बहुत जल्दी वायरल हो जाता है.
उनके वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं. हाल ही में अदा ने डांस विडियो पोस्ट किया है जो की काफी वायरल हो रहा हैं. अदा शर्मा ने अपने जन्मदिन के मोके पर 11 मई को अपने इनस्टाग्राम अकाउंट पर ये विडियो पोस्ट किया है.
इस विडियो में वह एक इंग्लिश सोंग पर सेक्सी डांस करते दिख रही हैं. इस वीडियो को अदा के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ अदा ने कैप्शन देते हुए लिखा है कि “जन्मदिन की बधाईयों के लिए शुक्रिया…आप सब मेरे साथ हैं, मैं कितनी खुशकिस्मत हूं.
साथ ही वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्होंने फैंस को एक चैलेंज भी दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘मैंने तो अपने डांस पार्टनर के साथ डांस किया हैं. आप भी अपने डांस पार्टर को टैग करें.
इस विडियो को अब तक 10 लाख से भी ज़्यादा लोगों ने देखा है. बता दें अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआती साल 2008 में आई फिल्म ‘1920’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘हंसी तो फसी’, ‘कमांडो 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है.