वास्तुदोष का हमारे जीवन में गहरा असर होता है। यह तो सभी जानते ळै इसीलिए अक्सर हम घर बनवाते समय वास्तु का भी ध्यान रखते है। घर बनवाते हुए पार्किंग में भी वास्तु का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है। पार्किंग का हमारी गाड़ी ही नहीं बलिक उन्हें चलाने वाले के जीवन में भी गहरा असर होता है। पार्किंग मे वास्तुदोष के कारण भी हमारा एक्सीडेंट हो सकता है।
दरअसल यह आसामान्य स्थिति आपके घर पर आपकी कार के दक्षिण-पूर्व अर्थात साउथ-ईस्ट दिशा-जोन में पार्किंग करने की वजह से बनती है। वास्तु के अनुसार, दक्षिण-पूर्व अर्थात साउथ-ईस्ट का जोन आग का है। संतुलित अर्थात बैलेंसड स्थिति में आग एक रक्षक की भूमिका निभाती है लेकिन यदि असंतुलित अर्थात इमबैलेंसड हो जाए तो दुर्घटनाओं का कारण बनती है।
इससे बचने के लिए वास्तुशास्त्र में कुछ उपाय भी बताए गए है
यदि आपकी कार का रंग ब्लू या सिल्वर या ब्लैक है तो आपको अपनी कार को घर में प्लाट या निर्मित भूभाग के दक्षिण-पूर्व अर्थात साउथ-ईस्ट में पार्क करने से परहेज करना चाहिए।
वहीं अगर आपके पास कोई विकल्प ही नहीं हो तो आपको वहां दीवारों पर हरे रंग का शेड पेंड कराना चाहिए या वहां कुछ हरे पौधे रख देने चाहिए।