5 साल पुराने मामले में अभिनेत्री जरीन खान की बढ़ीं मुश्किलें, जारी हुआ अरेस्ट वारंट

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानी मानी अभिनेत्री जरीन खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, 5 साल पुराने मामले में उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है, जिससे अभिनेत्री की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। जरीन खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी है।

उन्होंने सलमान खान के साथ में भी काम किया है और उनकी करीबी मानी जाती है। जरीन खान की बात की जाए तो लंबे समय से वे बॉलीवुड से दूर है। लेकिन लाइमलाइट में बनी रहती है। हाल ही में उनका एक वीडियो बहु सामने आए था, जिसमें अभिनेत्री काफी ज्यादा खूबसूरत और खुश नजर आ रही थी।

लेकिन अब उनसे जुड़ी खबर सामने आने के बाद उनके चाहने वाले काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। मामले की बात करें तो साल 2018 का ये मामला काली पूजा एनॉग्रेशन सेरेमनी के दौरान का है। कोलकाता के नारकेलदंगा में जरीन खान के खिलाफ पुलिस कम्पलेन फाइल की गई थी।

अब सियालदह कोर्ट ने जरीन खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। ऑर्गेनाइजर्स ने जरीन खान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अंडरवर्ल्ड में अपनी पहुंच का हवाला देकर ऑर्गेनाइजर्स को धमकाया था। इस पुराने मामले में अब अभिनेत्री की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। काम की बात करें तो अभिनेत्री फिलहाल सबसे दूर है। लेकिन उन्होंने रेडी, हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्सर 2 और चाणक्य जैसी फिल्मों में काम किया हैं।