मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने थामा शिवसेना का दामन, कभी कांग्रेस से चुनाव लड़कर मांगे थे वोट

Share on:

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और कांग्रेस की नेत्री रही उर्मिला मातोंडकर ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थाम लिया है. बीते कुछ दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि उर्मिला शिवसेना में शामिल होने जा रही है, पहले सीएम उद्धव के करीबी सहयोगी ने यह बताया था कि रविवार को उर्मिला शिवसेना में शामिल हो सकती हैं, वहीं जब इस संबंध में एक्ट्रेस से सवाल किया गया था तो उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया था कि वे शिवसेना से जुड़ने नहीं जा रही है. हालांकि आज एक्ट्रेस ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली.

उर्मिला चाहे कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद शिवसेना में शामिल हो गई हो. लेकिन महाराष्ट्र में सरकार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी गठबंधन की है. बता दें कि हाल ही में तीनों ही पार्टियों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास चार-चार नाम विधान परिषद का सदस्य बनाने के लिए भेजे थे. शिवसेना द्वारा भेजे गए चार नामों में एक नाम उर्मिला मातोंडकर का भी शामिल था.

2019 में कांग्रेस से लड़ा था लोकसभा चुनाव…

आपको बता दें कि इससे पहले उर्मिला मातोंडकर ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का दामन थामा था. कांग्रेस ने इस आम चुनाव में एक्ट्रेस को टिकट भी दिया था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने मुंबई नार्थ से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के दौरान जोरदार प्रचार किया था और लोगों से अपने समर्थन में वोट मांगे थे. भारतीय जनता पार्टी के गोपाल शेट्टी से मात खानी पड़ी थी. ने यहां से जीत हासिल की थी. हाल ही में उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था और अब वे शिवसेना के साथ मिलकर नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करना चाहती है.