बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस को इन दिनों काफी ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट के हैकिंग का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन किसी ना किसी एक्टर एक्ट्रेस का अकाउंट हैक होने की खबर सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी है।
उन्होंने बताया है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। दरअसल, उन्होंने एक स्टोरी शेयर कर ये बात कही हैं। उन्होंने स्टोरी में लिखा है कि हैक अलर्ट, मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है। कृपया आप मेरे अकाउंट से शेयर किए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
जानकारी के मुताबिक, सुष्मिता सेन ने भी इसी तरह का मैसेज शेयर करते हुए कहा था कि, कुछ बेवकूफ ने उनकी बेटी रिनी का अकाउंट हैक कर लिया था। उन्होंने लिखा था कि हैक्ड। कृप्या ध्यान दें, मेरी बेटी रिनी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया जा गया है, जिन्हें अभी तक यह एहसास भी नहीं हुआ कि रिनी एक नई शुरुआत कर खुश है। मैं उन लोगों के लिए बुरा महसूस कर रही हूं। मुझे आप लोगों से बहुत प्यार है। इनके अलावा ईशा देओल और फराह खान का भी मैसेज देखने को मिला था।