कोरोना को एक्ट्रेस रकुल ने दी मात, जल्द शूटिंग पर करेगी वापसी

Share on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। दरअसल, इन दिनों वह उनकी अपकमिंग फिल्म Mayday की शूटिंग में बीजी चल रही थी और वह पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया था। वहीं अभी हाल ही में रकुल ने इस वायरस को मात दे दी है। इसकी ख़ुशी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जी हां रकुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह कोरोना नेगेटिव आई है। साथ ही फैंस को दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा है।

https://twitter.com/Rakulpreet/status/1343793714037059585

बता दे, रकुल अब साल 2021 का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। पॉजिटिविटी और अच्छे स्वास्थ्य के साथ साल 2021 की शुरुआत करने का इंतजार है। हम सभी को जिम्मेदार बनना होगा। मास्क पहनें और सभी सावधानियां बरतें। इसे पहले रकुल ने लिखा था कि मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मैं बेहतर महसूस कर रही हूं और अच्छे से आराम करुंगी ताकि शूट पर वापस जा सकूं।

जो लोग मुझसे मिले हैं उनसे अनुरोध है कि वह अपना टेस्ट करवा लें, शुक्रिया और सुरक्षित रहें। जानकारी के अनुसार, कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है और कलाकार एहतियात बरतते हुए फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन ऐसे में अब तक कई सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ जाती है। अभी कुछ दिनों पहले ही फिल्म जुग जुग जियो की टीम से वरुण धवन और नीतू कपूर और भी सितारे कोरोना पॉजिटिव आए थे। वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस का नाम ड्रग्स केस में भी लिया गया था। दरअसल, रकुल को 25 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। बता दे, रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद रकुलप्रीत सिंह और सारा अली खान का नाम सामने आया था।