एक्ट्रेस प्रियंका ने सोनू को बताया ‘दूरदर्शी परोपकारी’, इस अपील का किया समर्थन

Share on:

कोरोना काल में जरुरतमंदो की मदद के लिए आगे आने वाले मसीहा एक्टर सोनू सूद निरंतर इस दुःख की घड़ी में लोगों की मदद कर रहे है, इस बार भी वे खुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद लोगों की मदद के लिए पीछे नहीं हटे है, आये दिन उनकी मदद के किस्से सामने आते रहते है, लेकिन हालही में सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोरोना से मरने वालों के बच्चो के भविष्य के बारे में देश की सरकार और संगठनों से अपील की थी, सोनू की इस अपील का बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक नाम कमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने समर्थन किया है।

जरुरतमंदो के लिए सदैव सोनू सूद सरकार से अपील करते आ रहे है, और इस बार कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चो की शिक्षा की अपील काफी अच्छा भविष्य का विजन है जिसका समर्थन लगभग सभी कर रहे है, और इस विजन के लिए एक्ट्रेस प्रियंका ने भी उनके इस विजन की प्रशंसा और समर्थन करते हुए एक वीडियो अपलोड किया है।

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोनू सूद की इस सोच का समर्थन करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे उन्होंने सोनू को ‘दूरदर्शी परोपकारी’ visionary philanthropist बताया है, इतना ही नहीं इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है कि ‘#EveryLifeMatters क्या आपने दूरदर्शी परोपकारी लोगों के बारे में सुना है? मेरे साथी @sonu_sood ऐसे ही एक शख्सियत हैं वे सोचते हैं और योजना बनाते हैं।’

प्रियंका ने अपने इस वीडियो में सोनू के इस विजन के लिए बहुत सी बाते लिखी है, और आगे उन्होंने कहा है कि ‘मैं सोनू के विचारों का पूरी तरह से समर्थन करती हूं और मैं शिक्षा को सपोर्ट करने के लिए काम करूंगी, क्योंकि मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि #educationforeverychild एक जन्मसिद्ध अधिकार है हम एक समाज के रूप में वायरस को ऐसा करने नहीं दे सकते।’