फिल्मों से राजनीति में आई अभिनेत्री खुशबू सुंदर (Khushbu Sundar) को बनाया गया राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य

mukti_gupta
Updated on:
Actress Khushbu Sundar

भाजपा नेत्री और अभिनेत्री खुशबू सुंदर (Khushbu Sundar) का नाम राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। उनके साथ दो अन्य लोगों के साथ एनसीडब्ल्यू सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

बता दें भाजपा तमिलनाडु के नेता अन्नामलाई ने सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य खुशबू सुंदर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सदस्य के रूप में नामित किए जाने पर ट्विटर के माध्यम से बधाई दी गयी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा अन्नामलाई ने ट्वीट किया, ‘@BJP4TamilNadu की ओर से, @BJP4India की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की सदस्य श्रीमती खुशबू सुंदर अवल को राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य के रूप में नामित होने के लिए बधाई। यह उनकी महिलाओं के अधिकारों के लिए अथक खोज और लड़ाई की पहचान है।’

Also Read : होली से पहले करोड़ों किसानों को पीएम मोदी का तोहफा, खाते में डाली 13वीं किस्त

इसके साथ ही खुशबू सुन्दर ने लिखा कि ‘मैं अपने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद देती हूं। मैं नारी शक्ति की रक्षा, संरक्षण और पोषण के लिए कड़ी मेहनत करूंगी, जो आपके नेतृत्व में तेजी से बढ़ रही हैं। बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।’

जानिए Khushbu Sundar के बारें में

खुशबू सुंदर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा रह चुकी हैं  उन्होंने हिंदी फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ (1980) से एक बाल कलाकार के रूप में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था  बाल कलाकार के रूप में कई हिंदी फिल्मों में काम किया  इन फिल्मों में ‘नसीब’, ‘लावारिस’, ‘कालिया’, ‘दर्द का रिश्ता’ और बेमिसाल जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं  वह कई तेलगू, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं  उन्होंने 1985 में जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म ‘जानू’ में अभिनय किया था