बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची जाह्नवी कपूर, भस्म आरती में हुई शामिल

Deepak Meena
Published on:

उज्जैन : बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर सोमवार यानी आज बाबा महाकाल के दरबार में नतमस्तक होने के लिए पहुंची। इस दौरान अभिनेत्री पारंपरिक भेषभूषा में नजर आई। उन्होंने बाबा महाकाल की भस्मआरती का आनंद लिया और पूजा अर्चना की इस दौरान की तस्वीर भी सामने आई है।

सामने आए तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री के साथ उनके दोस्त शिखर पहाड़िया और जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार भी बाबा महाकाल के दरबार में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। सभी ने श्रद्धालुओं के बीच में बैठकर बाबा महाकाल की आराधना की और पूजा अर्चना भी की इस दौरान तीनों बाबा की भक्ति में लीन होते हुए नजर आए।

गौरतलब है कि, विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दुनिया भर से आते हैं और आए दिन कई वीआईपी लोगों का भी महाकाल मंदिर में आना-जाना लगा रहता है। बाबा महाकाल के दरबार में फिल्मी सितारे अक्सर दर्शन करने के लिए आते रहते हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित रमण त्रिवेदी ने बताया कि बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए अभिनेत्री जाह्नवी कपूर आज उज्जैन पहुंची थी। आगे उन्होंने बताया कि अभिनेत्री तकरीबन 2 घंटे तक पूजा में शामिल रही। इतना ही नहीं वह बाबा की भक्ति में ली नजर आई और तालियां भी बजाई।