अभिनेत्री गौहर खान ने तोड़ा कोविड नियम, दर्ज हुई FIR, 2 महीने तक नहीं कर सकेंगी शूट

Rishabh
Published on:

मुंबई: एक ओर कोरोना ने देश के कई राज्यों में पैर पसारना शुरू कर दिया है, जिससे केंद्र और राज्य सरकार दोनों को चिंता में डाल दिया है। एक बार फिर कोरोना ने कई विभागों को अपनी चपेट में लेना शुरू क्र दिया है, ऐसे में महाराष्ट्र भी उन राज्यों की सूचि में शामिल है जहा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है जिसके लिए राज्य सरकार एक बार फिर संक्रमण को रोकने के लिए कड़े नियम लागु किए है लेकिन इसी बीच मुंबई में बॉलीवुड की अभिनेत्री गौहर खान कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद इन नियमों की धज्जिया उड़ाती नजर आई है जिसके बाद उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है।

बता दें कि फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा में से एक गौहर खान अभी हालही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद उन्हें होम क्वारनटीन किया गया था लेकिन इसके नियमों का उल्न्न्घन करते हुए गौहर खान बहार घूमती नजर आई है जिसके बाद मुम्बई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

इतना ही नहीं गौहर के क्वारनटीन के नियमो को तोड़ने के खिलाफ FWICE ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें 2 महीने तक अपने सदस्यों के साथ काम नहीं करने की बात कही है। इतना ही नहीं फेडरेशन के अधिकारियों ने नियमो के उललंघन करने पर कहा कि “ऐसा करते हुए गौहर खान ये भूल गईं कि वे कितने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही हैं, होम क्वारनटीन के लिए BMC ने उनके हाथ में स्टैम्प भी लगाया था और इसके बावजूद गौहर खान घर से बाहर निकलकर इधर-उधर घूम रहीं थीं और शूटिंग कर रही थीं, उनके इस बर्ताव को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता है।”

साथ ही कोरोना के नियमों का उललंघन करने के लिए गौहर खान के साथ फेडरेशन ने 2 महीने तक काम न करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही गौहर के खिलाफ कोविड-19 नियमों के उल्लंघन व कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद शूटिंग पर जाने के चलते ओशिवरा पुलिस स्टेशन ने संक्रामक रोग अधिनियम (1897) की विभिन्न धाराओं के तहत गौहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।