बोलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कोरोना का काफी ज्यादा खतरा फैला हुआ है। आए दिन कोई ना कोई एक्टर और एक्ट्रेस इसकी चपेट में आ रहे हैं। दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना की नई लहार शुरू हो चुकी है ऐसे में संक्रमण का फैलना आम बात नहीं है। बॉलीवुड के कई स्टार्स भी आते जा रहे हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी। लेकिन ठीक होने के बाद वह रणबीर के साथ मालदीव्स भी घूमने जा चुकी हैं।
वहां से लौटने के बाद आलिया ने अब कोरोना से बचाव के लिए और दूसरों की मदद करने के लिए सोशल वर्क शुरू किया है। दरअसल, आलिया ने हाल ही में कोरोना को मात दी है। इसलिए वह लोगों के दर्द को अच्छे से समझ रही है। ऐसे में जहां कोरोना मरीज जब अस्पताल और ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं, वहीं आलिया सोशल वर्क के जरिए लोगों की मदद कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक्टिव आलिया महाराष्ट्र से पंजाब तक के करीब 8 जगह के हेल्पलाइन नंबर्स के साथ एक गैर सरकारी संगठन का नंबर भी शेयर किया है, जहां कोविड पीड़ितों का इलाज संभव हो रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में पत्रकार फेय डिसूजा के साथ मिलकर कोविड 19 से जुड़ी जानकारी को इकट्ठा कर सोशल मीडिया पर शेयर करने की योजना बनाई थी।
जिसकी मदद से वह लोगों तक सही मदद पहुंचा सके। इसलिए वह पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग शहरों के कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर्स की लिस्ट शेयर कर रही हैं। बता दे, एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों को बताया यह अनिश्चितताओं का दौर है. इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्फोर्मेशन इन पलों की जरूरत हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो भी हम कर सकते हैं। उसका बहुत ही कम वक्त है। लेकिन हम प्रासंगिक जानकारियों की सूचनाओं को पहचानने और उनको बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं।