यहां बना अभिनेता सोनू सूद का मंदिर, लोगों ने की पूजा, हुई जय-जयकार

Akanksha
Published on:

मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में मसीहा बन कर आए सोनू सूद को लोगों ने अब भगवान की तरह पूजना शुरू कर दिया है। दरअसल, तेलंगाना के ग्रामीणों ने सोनू सूद के सम्मान में एक मंदिर बनवाया है। रविवार को इस मुर्ति का अनावरण किया गया था। साथ ही सोनू सूद की पारंपरिक तौर तरीके से पूजा-आरती भी की गई थी।

वही मंदिर के सदस्य रमेश कुमार का कहना है कि, मुसीबत के समय सोनू सूद ने मसीहा बन कर लोगों की मदद की यह तो सिर्फ भगवान द्वारा भेजा गया देवदूत ही हो सकता है। यह मंदिर तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से साथ मिलकर बनवाया है। ग्रामीण अब एक्टर की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। वे एक्टर का रिएक्शन देखना चाहते हैं कि प्रतिमा को देखकर वे क्या कहेंगे।

बता दें कि, कोरोनाकाल में हुए लॉकडाउन के समय प्रवासी मजदूर जब पैदल घर जा रहे थे। तब सोनू सूद ने ट्विटर के जरिए लोगों की मदद की थी। वे कभी बस का इंतजाम करवाते तो कभी खेत जोत रही बेटियों को ट्रैक्टर उपलब्ध करवाते। उन्होंने इन कामों से लोगों का दिल जीत लिया है। यही कारण है कि, आज उनके नाम का मंदिर बनने और आरती होने की खबरें आ रही हैं।