एक्टर Sidharth Malhotra ने शेयर किया शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का पत्र, पढ़ कर भर आएंगी आंखें

Share on:

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह को इन दिनों काफी ज्यादा पब्लिसिटी मिल रही हैं। पब्लिक और क्रिटिक्स भी इस फिल्म की और सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार की खूब जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दे, कैप्टन विक्रम बत्रा की ये बायोपिक फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही ये फिल्म सुपरहिट हो गई है। आप सभी को पता होगा ही कि इस फिल्म में सिद्धार्थ ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है।

https://www.instagram.com/p/CSlVlsPNNrG/

कैप्टन बत्रा का आखिरी लेटर –

आपको बता दे, इस फिल्म की रिलीज के बाद हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा समय निकालकर नई दिल्ली में स्थित वॉर मेरोरियल पहुंचे और सवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर बाद में एक्टर ने सोशल मीडिया पर वो लेटर भी शेयर किया जो कि विक्रम बत्रा ने उस वक्त लिखा था जब वह करगिल वॉर के समय युद्धस्थल पर मौजूद थे।

दरअसल, इस लेटर पर 23 जून 1999 की तारीख पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि ये उससे ठीक 15 दिन पहले की तारीख है जब कैप्टन विक्रम बत्रा ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण गंवा दिए। अपने लेटर में विक्रम बत्रा ने लिखा है कि मैं ये लेटर आपको पॉइंट 5140 से लिख रहा हूं जिसके बारे में आप लोग हर रोज खबरों में सुन रहे होंगे। जी हां, आपको ये जानकर खुशी होगी कि हमने इस पर कब्जा कर लिया है।

लेटर में कैप्टन बत्रा ने लिखा, लेफ्टिनेंट जामवाल और मैंने इस पर हमला किया था और पाकिस्तानियों को मारकर इसे अपने कब्जे में कर लिया। पूरी बटालियन हमारी परफॉर्मेंस से बहुत ज्यादा खुश है और हमारा नाम महावीर चक्र के लिए भेजा गया है और इसी के साथ मुझे कैप्टन की रैंक भी मिल गई है। जाहिर है कि इस दिन विक्रम बहुत खुश थे।