कोरोना काल में R. Madhavan को सता रही बच्चों की चिंता, परिजनों से की अपील

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना की इस नई लहर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों को अपनी चपेट में ले लिया था, ऐसे में कोरोना को हराकर लौटने वाले एक्टर आर माधवन ने साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक नाम कमाया है, और इस फ़िल्मी जगत में एक काफी लंबा सफर तय कर आज वो इस मुकाम तक पहुंच गए है, लेकिन इस कोरोना महामारी से वो भी अछूते नहीं रहे थे, लेकिन इसे हारने के बाद अब उन्हें एक दूसरी चिंता सता रही है, जिसका संबंध भी कोरोना से ही है।

बता दें कि इस कोरोना काल में एक्टर आर माधवन की पत्नी गरीब बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रही है, जिसका वीडियो एक्टर ने अपलोड कर अपनी पत्नी की तारीफ़ की थी, इस बार फिर बच्चों की चिंता सता रही है, उनको ये चिंता है कि इस मुश्किल वक्त में बच्चों को सही से वक्त नहीं दिया जा रहा है और जैसा डर का माहौल बना हुआ है, उनपर इसका बुरा असर होगा। इसके लिए उन्होंने दो दिन पहले भी एक ट्वीट किया था और बच्चो के माता पिता से उनका ख्याल रखने की अपील की थी।

बच्चों के ध्यान के लिए एक्टर आर माधवन ने ट्वीट किया है और उसमे लिखा है कि “इन मुश्किल, अनिश्चित और तनाव से भरे माहौल में घर पर अपने छोटे बच्चों के लिए जरूर सोचें. उनकी दुनिया भयावह हो गई है और हमारी उलझनों के कारण उन्हें ज्यादातर उपेक्षित किया जा रहा है, जब हम कोरोना से जंग लड़ रहे हैं तो उन्हें समझाएं कि आजकल क्या हो रहा है और सुनिश्चित करें कि वे इस वक्त आराम और सुरक्षित महसूस करें।”

बता दें कि आर माधवन की इस चिंता के ऊपर सभी लोगों ने प्रतिक्रिया दी है, इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने वाले कई सेलिब्रिटी भी है, जिन्होंने उनकी इस बात की प्रशंसा भी की है।