एक्टर कुमुद मिश्रा हुए कोरोना पॉजिटिव, रीवा के अस्पताल में चल रहा इलाज

Rishabh
Published on:

मुंबई: देश में कोरोना की इस नई लहर् से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली की हालात ख़राब है, महाराष्ट्र की स्थिति फ़िलहाल कोरोना को लेकर बहुत ही नाजुक है क्योंकि राज्य में संक्रमण फैलने की दर तेज़ी से बढ़ रही है, और इस बार बॉलीवुड में एक के बाद एक फ़िल्मी स्टारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ रही है, बता दें कि अभी तक बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जिनमे आमिर खान, सतीश कौशिक, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, अक्षय कुमार ,गोविंदा के बाद बहुत से स्टार कोरोना की चपेट में आ गए है, हालही में पूजा हेगड़े की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद अब एक्टर कुमुद मिश्रा की कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री से लगातार लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है, वही अब एक ओर एक्टर कुमुद मिश्रा भी कोरोना संक्रमित हो गए है, इन्होने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी हिट फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी उन्होंने अहम रोल किया था। दरअसल कुमुद को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया, फ़िलहाल उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है और अब उनकी स्थिति पहले से बेहतर है।

कुमुद मिश्रा से पहले उनकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद कुमुद की तबीयत खराब होने पर उन्हें मध्य प्रदेश स्थ‍ित रीवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।