एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस बता की जानकारी उनकी वाइफ सायरा बानो ने दी है। बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी ने बताया कि अभिनेता को उन्हें पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है।
आपको बता दे, दिलीप कुमार डॉक्टर नितीन गोखले की हेल्थकेयर टीम की निगरानी में हैं। वहीं, उनकी पत्नी और बॉलीवुड अदाकारा सायरा बानो ने आजतक से दिलीप कुमार की तबीयत के बारे में बातचीत की। वहीं दिलीप कुमार की वाइफ सायरा बानो ने कहा कि दिलीप साहब को कुछ समय से सांस लेने में थोड़ी परेशानी हो रही है। जिसकी वजह से उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह डॉक्टर नितीन गोखले की हेल्थकेयर टीम की निगरानी में हैं।
लगातार डॉक्टर्स चैक कर रहे हैं आखिर उनकी तबीयत क्यों खराब हुई है और उन्हें इस तरह की समस्या क्यों हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि हॉस्पिटल में उन्हें नॉन कोविड वॉर्ड में रखा गया है, क्योंकि उन्हें कोविड नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी बयाता कि वे दोनों ही वैक्सीनेशन भी ले चुके हैं। इससे पहले आज सुबह जब दिलीप कुमार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, तो सायरा ने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, दिलीप साहब को नियमित जांच के लिए गैर-कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कृपया साहब को अपनी दुआओं में रखें और कृपया सुरक्षित रहें।