14 दिन बाद ICU से बाहर आए एक्टर अनिरुद्ध, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Rishabh
Published on:

मुंबई : इस कोरोना महामारी से बॉलीवुड के बाद टीवी इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है, टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार इस कोरोना की चपेट में आ गए है। लेकिन कई लोग इसे हराकर अपने घर लौट भी चुके हैं। ऐसे में कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि टीवी सीरियल पटियाला बेब्स फेम एक्टर अनिरुद्ध दवे भी कोरोना की चपेट में आ गए थे, उनकी हालत काफी ज्यादा गंभीर थी, एक्टर 22 दिन से हॉस्पिटल में हैं काफी लंबे आरसे के बाद एक्टर ने सोशल मिडिया के जरिये फैंस को अपनी हेल्थ का अपडेट दिया है।

बता दें कि एक्टर अनिरुद्ध कोरोना संक्रमित होने के बाद से भोपाल में अपना इलाज करवा रहे हैं, और काफी गंभीर हालत होने के बाद अब पूरे 14 दिन बाद उन्हें आईसीयू से बाहर लाया गया, और लगभग एक महीने बाद अपने फैंस से उन्होंने अपनी सेहत की जनाकारी शेयर की है।

दरअसल अनिरुद्ध भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे और इस कोरोना की चपेट में आ गए जिसके बाद उन्हें भोपाल के अस्पताल में एडमिट कराया गया और लंबे समय से उनकी हालत नाजुक थी लेकिन अब उनकी सेहत में कुछ सुधर हुआ है और वो आईसीयू से भी बहार आ गए है। और इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपनी हेल्थ की अपडेट दी है।

एक्टर ने लिखा है कि ‘शुक्रिया !  सिर्फ़ छोटा सा शब्द लग रहा है ! मैं पिछले 22 दिन से अस्पताल के बिस्तर पर,आप सबका प्यार, दुलार दुआ, अरदास आशीर्वाद prayers प्रार्थना को महसूस कर पा रहा हूं… लगातार oxygen support पर हूं..लेकिन जो हिम्मत मिली है मुझे आप सबसे, अरे बड़ी उधारी करदी यार… 14 days बाद ICU के बाहर अभी थोड़ा बेहतर हूं. 85% lungs infection हुआ है वक़्त लगेगा.. कोई जल्दी नहीं है. बस अब खुद की साँस लेनी है मुझे…जल्दी मुलाकात होगी.. Emotional होने से mera saturation down जाता है..  dekha monitor mein. I know जल्दी सब ठीक होगा… this too shall pass. day – 22 keep praying – for the universe.. जय परम शक्ति बहुत बहुत प्यार।’