क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत कार्यवाही, जमानत पर आए आरोपी को तस्करी के अपराध में फिर भेजा जेल

RitikRajput
Published on:

हाईलाइट पॉइंट्स :

अवैध मादक पदार्थ (ब्राऊन सुगर ) की तस्करी कर क्रय विक्रय करने वाले 02 तस्कर, क्राईम ब्राँच इंदौर व थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्यवाही में धराएं ।

आरोपियों के कब्जे से 44 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ( ब्राऊन सुगर) (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 4 लाख रुपये) की एंव घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल व 03 मोबाईल फोन जप्त ।

आरोपी राजस्थान से उक्त मादक पदार्थ लेकर आ रहे थे , इन्दौर शहर में खपाने की थी तैयारी ।

आरोपी आदर्श, थाना पलासिया के हत्या के केस में दो माह पूर्व ही जेल से जमानत पर हुआ था रिहा ।

Indore। शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि उज्जैन तरफ से दो लडके मोटर साईकल से अवैध मादक पदार्थ ( ब्राऊन सुगर ) लेकर इन्दौर तरफ आ रहे है । जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना बाणगंगा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये हुलिये व मोटर साईकल को चैकिंग कर एम.आर.04 रेल्वे क्रासिंग रेशम केन्द्र पास रोका तथा उस पर सवार व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा जिनसे नाम पता पता पुछा तो उन्होने अपना नाम (1).समीर खांन नि. विनोभा नगर इन्दौर व (2).आदर्श उर्फ सोनू मुराडिया नि. विनोभा नगर इन्दौर का होना बताया । आरोपियों की विधीवत तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 44 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राऊन सुगर ) होना पाया गया ।

उक्त आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ (ब्राऊन सुगर ) कुल 44 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 4 लाख रुपये) की एंव घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकल व 03 मोबाईल फोन जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना बाणगंगा इन्दौर पर अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
आरोपीयो से प्रारम्भिक पुछताछ में उक्त अवैध मादक पदार्थ राजस्थान से लाना बता रहे है , जिस पर आरोपियो का पुलिस रिमांड लेकर उनसे विस्तृत पुछताछ की जावेगी , जिससे की आरोपी कहां से लाये एंव किन -किन को बेचते थे , उक्त खुलासा हो सकेंगा ।