इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण ने बरसों पहले स्कीम नंबर 54 में चिकित्सा का प्लाट एक ट्रस्ट को सस्ते रेट पर दिया था। उसके बाद आज तक वहां पर ट्रस्ट ने अस्पताल शुरू नहीं किया। प्लॉट निरस्त करने की कार्यवाही पूर्व में की गई थी। उसके बाद मामला कोर्ट में चला गया। वहां से फैसला आने के बाद प्राधिकरण ने आखिरकर आज कार्रवाई कर दी।
आज इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकारी स्वामित्व की यो क्र 54 मैं पूर्व मैं बाबा दिलीपसिंग बेदी ट्रस्ट को आवंटित चिकित्सा उपयोग के ३ एकड़ भूखंड का कब्जा प्राप्त कर लिया है।लगभग 150 करोड़ के इस बहुमूल्य भूखंड का उपयोग एक ओर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु हो सकेगा, साथ ही इससे प्राप्त आय का उपयोग शहर हित मैं अधोसंरचना विकास कार्यो फ़्लाईओवर, रोड निर्माण एवं योजना क्षेत्र विकास हेतु हो सकेगा।