विपिन नीमा, इंदौर। पिछले माह प्रदेश दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दिए गए गुरुमंत्र को ध्यान में रखते हुए सरकार और संगठन ने उसी दिशा में भी शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी एक एक सीट पर गंभीरता से अध्ययन कर रही है। इस बार संगठन ने तय किया है की चुनाव से काफी पहले प्रत्याशी फाइनल कर लिए जाएंगे. क्योंकि पिछले चुनाव अनुभव यह रहा की प्रत्याशियों का चयन में देरी होने के कारण पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। राष्ट्रीय अध्यक्ष के अबकी बार 200 पार’ के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार और संगठन कमर कस ली है । इधर इंदौर में नेताओं ने अपनी दावेदारी दिखाना शुरू कर दी है संगठन के पास इंदौर की पांचो विधानसभा से कुछ दावेदारों के नाम सामने आये है, जिन पर विचार किया जा रहा है।
प्रदेश में जहाँ भाजपा कमजोर है वहां केंद्रीय मंत्री करेंगे दौरा
चुनाव को लेकर पार्टी की चल रही तैयारियों के बीच संगठन ने केंद्रीय मंत्रियों के प्रदेश में सक्रिय होने को लेकर भी प्लान तैयार किया है l प्रारम्भिक सूचना के अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्रियों को उन विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जाएगा जहा भाजपा कमजोर है। इसी प्रकार प्रदेश सरकार के मंत्रियो को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है । ये मंत्री अलग अलग क्षेत्रो में जाकर रोड शो, रैली, प्रेस कॉन्फ्रेंस तथा कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा आदि शामिल है।
जनहित में किए गए कार्यों को बताने का रोड मैप तैयार करें
मिशन 2023 को पूरा करने के लिए बीजेपी विजय बूथ के गुरु मंत्र के साथ चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाने में जुट गई है। सरकार का फरमान जारी भी हो चूका है। फरमान में लिखा है सभी मंत्री अपने विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें और उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को जनता को समझाने का रोड मैप भी तैयार करें, ताकि चुनाव के दौरान पार्टी विभाग वार किए गए जनहित कार्यों को गांव-गांव पहुंचा सके।
बूथ विजय अभियान कार्यक्रम 4 से तथा सेवा पखवाड़ा 15 से
इसी क्रम में भाजपा द्वारा 4 मई से 14 मई तक बूथ विजय अभियान का कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को 20 कार्य करना होंगे । इसी तरह अभियान के बाद 15 मई से 30 मई तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसमें सरकार के किए हुए जनहित के कार्य हितग्राहियों को मिले हुए लाभ को याद दिलाना है।
Also Read : रामकृष्ण मठ एवं मिशन की 125 वीं वर्षगांठ के अवसर पर बच्चों ने योग, अध्यात्म और महापुरुषों के बारे में जाना
उषा, आकाश और गौरव के नाम दो विधानसभाओ में
जानकारी के मुताबिक संगठन ने प्रदेश के कई विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की खोजबिन शुरू कर दी है। स्थानीय स्तर पर जो जानकारी आई है उसके मुताबिक इंदौर की 5 विधानसभा सीटों के लिए प्रारम्भिक दावेदारों के नाम जो लिए जा रहे है उनमे मंत्री उषा ठाकुर (1व 5), रमेश मेंदोला (1व 3 ), आकाश विजयवर्गीय (2 व 3) तथा गौरव ( 5 व राउ) के नाम दो – दो विधानसभा में आप रहे है।नेताओं की माने तो इस समय संगठन ने सर्वे शुरू कर दिया है।
हर विधानसभा से ये नाम संगठन के पास पहुंचे है
विधानसभा -1
– उषा ठाकुर
– रमेश मेंदोला
– सुदर्शन गुप्ता
– निरंजन सिंह
– टीनू जैन
विधानसभा – 2
– रमेश मेंदोला
– आकाश विजयवर्गीय
विधानसभा – 3
– उषा ठाकुर
– गोपी नेमा
– आकाश विजयवर्गीय
विधानसभा – 4
– शंकर लालवानी
– मालिनी गोड़
– विजय मालानी
– एकलव्य सिंह
विधानसभा – 5
– महेन्द्र हार्डिया
– अजय नरुका
– गौरव रणदिवे
– निशांत खरे
– नानूराम कुमावत
राऊ विधानसभा
– मधु वर्मा
– जीतू जिराती
– मिलिंद महाजन
– गौरव रणदिवे
– अभिषेक बबलू शर्मा