सोशल मीडिया का ट्रंप पर एक्शन, ब्लॉक किया फेसबुक- ट्वीटर-यूट्यूब

Ayushi
Published on:
Donald Trump

अमेरिका में जब से चुनाव हुए है तब से वहां का माहौल बिगड़ा हुआ है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अब हार स्वीकारने को तैयार नहीं है। ऐसे में उनके समर्थकों ने भी अब अमेरिका में तोड़-फोड़ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने पर हिंसा भड़क गई है। साथ ही संसद परिसर के अंदर गोलियां भी चलाई गई है। ऐसे में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है। साथ ही एक महिला की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार इस बवाल के चलते 4 लोगों की मौत अब तक हो चुकी हैं। जिसको देखते हुए अब वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया। इस पूरे बवाल की दुनियाभर में निंदा हो रही है। ऐसे में अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सोशल मीडिया अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है। ये एक्शन सोशल मीडिया के जरिए किया गया है। आपको बता दे, अमेरिकी हिंसा को देखते हुए ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक्शन लिया है।

जिसके बाद उन्होंने ट्रम्प के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। साथ ही उनका एक वीडियो भी हटा दिया, जिसमे वह प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को 12 घंटे के लिए लॉक कर दिया है। इन 12 घंटों के लिए न तो वो आरटी कर सकते हैं, न लिखे और न ही कोई ट्वीट होगा। लेकिन उनका अकाउंट अभी चालू है। बता दे, इससे पहले ट्विटर ने ही ट्रंप के उन सभी ट्वीट्स को हटा दिया, जिसमें उन्होंने चुनाव-हिंसा को लेकर दावे किए।