Indore News : गांजा तस्करों के खिलाफ क्राईम ब्रांच का एक्शन, जप्त किया लाखो का सामान

Share on:

इंदौर(Indore News): पुलिस आयुक्त इंदौर महानगर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थ तस्करों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार के तहत नार्को हेल्पलाईन के अंतर्गत इन अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच)  निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) इंदौर गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को निर्देशित किया गया था ।

Must Read : अब आधार कार्ड के फर्जीवाड़े पर लगेगा लगाम, ऐसे करें बचाव

उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असुचना संकलन किया जा रहा हैं। इसी दौरान आसूचना संकलन करते हुए टीम को मुखबिर द्वारा बताया कि दो व्यक्ति दोपहिया वाहन से राहुल गांधी नगर के सामने खाली मैदान इंदौर की तरफ से अवैध गांजा बेचने के लिए जाने वाला है।

मुखबिर की सुचना पर क्राईम ब्रांच व थाना भवरकुंआ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो व्यक्तियो को देखने पर उनके द्वारा भागने का प्रयास करने पर घेराबंदी कर पकड़ा, जिन्होनें पर अपना नाम 1.जयंत पिता जगदीश चंद्र सोलंकी निवासी– माथुर कॉलोनी बदनावर, जिला धार 2. अंकित पिता पूनमचंद सिलावट निवासी–122 आनंद नगर चितावद इंदौर का होना बताया एवं आरोपीयों की तलाशी लेने पर उनके पास से 01 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) होना पाया गया।

Must Read : निजी स्कूल: मान्यता और नवीनीकरण के लिए ये महत्वपूर्ण जानकारी

आरोपीयों से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 01 किलो 700 ग्राम व 01 दोपहिया (कुल मशरूका किमत करीब 60,000/-रूपये) जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना भवारकुंआ पर अपराध धारा 08/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो से गांजा के स्त्रोत व खपत की चेन के संबंध में न्यायलय से पुलिस रिमांड लेकर की जाएगी पूछताछ, अन्य साथी आरोपियों के नाम आने पर उनके विरुद्ध भी की जाएगी वैधानिक कार्यवाही।