खाद और बिजली की बढ़ती कीमतों को लेकर एक बार फिर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी मुखर हो गए है। दरअसल, खाद की बढती कीमतों और बिजली की समस्या को लेकर उन्होंने एक बार फिर सरकार को आईना दिखा दिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा संघठन के सख्त अनुशासन के कारण भाजपा के अनेक विधायकों में सरकार के प्रति भारी असंतोष बन गया है। ऐसे में नारायण त्रिपाठी को भी भाजपा से अगले चुनाव में टिकट की कोई अपेक्षा नहीं है।
— Advertisement —